Surprise Me!

Kaziranga में Night Safari का लिया आनंद, Sadhguru और Assam CM Himanta Biswa ने तोड़ा नियम |

2022-09-26 8 Dailymotion

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और सद्गुरु ने रात के समय असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में उस समय सफारी की जिस समय वहां जाना प्रतिबंधित है और जब दो एक्टिविस्टों ने उन पर आरोप लगाया की उन्होने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 जानवरों की सुरक्षा और उनके आवास को अपेक्षाकृत अछूता रखने के लिए जो एक निर्धारित समय रखा है उसके बाद राष्ट्रीय उद्यान के अंदर प्रवेश कर सफारी पर्यटन करने का नियम तोड़ा है तो इन आरोपों से हिमंत बिस्वा सरमा और सद्गुरु ने साफ़ इंकार कर दिया।

#HimantaBiswaSarma #Assam #KazirangaNationalPark #Sadhguru #HWNews